ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

नार्थ हलके में आम आदमी पार्टी को लगा झटका,आप नेता विजय मंडार साथियों सहित हुए कांग्रेस में शामिल

जालंधर, 09 मई (कबीर सौंधी) : उत्तरी हल्के में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब आप नेता व् जिला एस.सी विंग के जॉइन्ट सेक्रेटरी विजय मंडार अपने साथियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मोके पर विजय मंडार ने कहा की जिस तरह से विधायक हैनरी नार्थ हल्के में जनता की सेवा कर रहे है और उत्तरी हल्के का बिना किसी भेदभाव से विकास करवा रहे है उनके कार्यशेली से प्रभावित होकर वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है।

हल्के के विधायक बावा हैनरी और कॉल कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए विजय मंडार और उनके साथियो का हार्दिक स्वागत किया और कहा की आम आदमी सरकार में युवाओ को भटकाया जा रहा है और इनकी गलत नीतियों से आज पंजाब में बेरोजगारी और नशा चरम पर है उन्होंने कहा की आप सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का युवा वर्ग आहत है और वह दिन प्रतिदिन अपना जनाधार युवाओं के बीच से खो रही है। अंत में हैनरी ने कहा कांग्रेस ही युवाओं के हितों को सुरक्षित रख सकती है और जिस तरह से अन्य पार्टियों को छोड़कर नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है उससे यह यकीन है की कांग्रेस के उमीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button