जालंधर, 06 मई (कबीर सौंधी) : विदेश जाने के चाहवान लोग कई बार गलत ट्रैवल एजेंटों के हाथों लग अपने लाखों रुपए डुबो लेते है। दरअसल पंजाब से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर एजेंटों द्वारा ठगी करने के मामले सामने आते रहते है।
ऐसा ही एक मामला जालंधर में गढ़ा रोड़ पर स्थित Indo World इमीग्रेशन दफ्तर से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक Indo World नामक इमीग्रेशन कंपनी ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है।
न्यूज़ीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए
इसके साथ ही दफ्तर के लोगों द्वारा पीड़ित परिवार से मारपीट भी की गई है। पीड़ित महिला प्रभदीप कौर सहित अन्य पीड़ितों ने बताया कि Indo World ने न्यूज़ीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है।
वीजा और वर्क परमिट के नाम पर ठगी
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एजेंट को न्यूज़ीलैंड का 2 साल का वर्क परमिट वीजा लगवाने के लिए पहले तो 30 हजार रुपए दिए थे जिसके बाद उन्होंने फिर उसको 1 लाख 20 हजार रुपए दिए लेकिन 6 महीने बीते जाने के बाद भी ना तो पैसे वापिस किए और न ही वीजा लगवाया।
जिसके कारण वह दफ्तर में एजेंट से अपने पैसे लेने आए थे, लेकिन ट्रेवल एजेंट के कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर बाहर आए और फिर उसके बाद पीड़ित परिवार ने दफ्तर के बाहर धरना दिया।
शिवसेना नेता ने की मारपीट
इसके साथ ही पीड़ित महिला ने शिव सेना नेता और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वह दफ्तर के बाहर शांति से धरना लगाकर बैठे थे तभी शिवसेना नेता आया। उसने अपनी साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की।
इसके साथ ही शिवसेना नेता एक व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन भी छीनकर ले गया। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर ASI निर्मल सिंह भट्टी पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं पीड़ित परिवार ने शिवसेना नेता और ट्रेवल एजेंट पर कार्रवाई करने की मांग की है।