नई दिल्ली 21 मार्च 2021 (न्यूज़ 24 पंजाब) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जत्थेदार संतोख सिंह जी के जन्म दिवस पर आज जागो पार्टी द्वारा जागो राइड का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा शीशगंज साहिब की कोतवाली वाले स्थान से जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने जत्थेदार संतोख सिंह के द्वारा कौम के लिए किये गये कार्यो का विवरण देने के बाद जागो राइड की शुरूआत की। गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से दरियागंज, आई.टी.ओ., तिलक ब्रिज होती हुई राइड गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल इडिंया गेट में समाप्त हुई। इस अवसर पर संगतों को संबोधित करते हुए जीके ने जत्थेदार संतोख सिंह द्वारा बतौर कौम के नेता किये गये मुख्य कार्यो पर प्रकाश डाला।
जीके ने कहा कि गुरु तेग बहादर साहिब कोतवाली वाले स्थान पर औरंगजेब की कैद में रहे थे। इसलिए जत्थेदार संतोख सिंह जी का सपना था कि कोतवाली वाला स्थान सिख पंथ को मिलना चाहिेए। कोतवाली के स्थान को गुरुद्वारा शीशगंज साहिब के साथ मिलाने की सारी व्यूहरचना जत्थेदार जी ने कर ली थी। परन्तु कुछ लोगों ने मुस्लिम नेताओं को जत्थेदार जी के बारे में भड़का दिया। मुस्लिम नेताओं को समझाया गया कि यदि आपने सिखों को कोतवाली वाला स्थान दे दिया तो फिर यह सुनहरी मस्जिद पर भी दावा करेंगे क्योंकि सुनहरी मस्जिद वाले स्थान से गुरु तेग बहादर साहिब को शहीद करने का फतवा सुनाया गया था। परन्तु जत्थेदार संतोख सिंह ने जामा मस्जिद के शाही इमाम अब्दुल्ला बुखारी को विश्वास में लेकर कोतवाली वाला स्थान कौम को दिला दिया था। साथ ही मुस्लिम नेताओं को वायदा किया था कि सिख कभी भी सुनहरी मस्जिद पर दावा नहीं करेंगे।
जीके ने कहा कि कोतवाली की तरह जत्थेदार जी के जीवन का दूसरा बड़ा काम गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल की श्रृंखला को इंडिया गेट से शुरू करना था। 5 हजार करोड़ रुपये कीमत की इस बिल्डिंग को उस समय शेखूपुरा हाऊस के नाम से जाना जाता था। 6 हजार रूपये महीने के किराये पर लेकर दिल्ली कमेटी के नाम इस बिल्डिंग को करवाने तक जत्थेदार संतोख सिंह एवं उनके साथियों ने बड़े कार्य किये थे। इस स्कूल का प्रथम विद्यार्थी होने के नाते मेरा गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल के साथ गहरा जुड़ाव है। इस अवसर पर सैंकड़े दोपहिया वाहनों ने जागो राइड में भाग लिया।