गुरदासपुर, 28 अप्रैल (ब्यूरो) : फरीदकोट जेल से शिफ्ट किए गए हवालाती द्वारा केन्द्रीय जेल गुरदासपुर के सुपरिटेंडैंट पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में हवालाती के विरुद्ध सिटी पुलिस ने धारा 353,186,511 तथा 42 जेल एक्ट अधीन केस दर्ज किया है। इस संबंधी केन्द्रीय जेल गुरदासपुर के सुपरिटेंडैंट द्वारा जिला पुलिस गुरदासपुर को भेजी शिकायत अनुसार आरोपी हवालाती संजय कुमार उर्फ साजन नायर पुत्र विजय कुमार निवासी हरीपुर गेट हकीमा अमृतसर को केन्द्रीय जेल फरीदकोट से गुरदासपुर जेल शिफ्ट किया गया था जिसको पुलिस गारद लगभग दोपहर 1-40 बजे जेल में लेकर पंहुची तथा दोपहर 2-00 बजे उक्त हवालाती को सुपरिटेंडैंट जेल गुरदासपुर समक्ष पेश किया गया।
आरोपी हवालाती ने सुपरिटेंडैंट कार्यालय में प्रवेश करते ही कार्यालय में घुस कर वहां पड़ी कुर्सी उठा कर सुपरिंडैंट पर हमला कर दिया। उसके बाद टेबल पर पड़े पैन से भी सुपरिटेंडैंट पर हमला करने की कोशिश की गई। इस दौरान जेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया परंतु कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने हवालाती संजय उर्फ साजन को काबू कर किया। इस हमले में जेल सुपरिटेंडैंट बाल-बाल बच गए। सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि जेल सुपरिटेंडैंट के शिकायत पत्र के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है तथा अदालत से प्रोटैक्शन वारंट प्राप्त कर उससे पूछताछ के लिए लाया जाएगा। बता दं कि कुछ दिन पहले ही आरोपी संजय को फरीदकोट जेल से गुरदासपुर लाया गया है।