ताज़ा खबरपंजाब

लोकसभा चुनावों को लेकर करमजीत अनमोल का हुआ भारी विरोध

फरीदकोट, 27 अप्रैल (ब्यूरो) : लोकसभा चुनावों को लेकर एक ओर किसानों द्वारा भाजपा के उम्मीदवारों का भारी विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी और आप पार्टी के उम्मीदवारों का भी लोग काफी विरोध कर रहे है। इसी के चलते फरीदकोट से आप पार्टी के उम्मीदवार व पंजाबी अभिनेता करमजीत सिंह अनमोल को आज भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जहां लोगों ने करमजीत की मौजूदगी में मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा जा रहा हैकि एमएसपी और बरसात से खराब हुई फसलों की गिद्दावरी को लेकर लोगों ने करमजीत अनमोल का विरोध किया है।

लोगों ने चेयरमैन मार्किट कमेटी के मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामले की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें करमजीत अनमोल से व्यक्ति पूछ रहा है कि आपकी क्या मजबूरी है। उनका 14 प्रतिशत मायश्चर वाली गेंहू का लाइसेंस रद्द कर दिया गया, जबकि मंडी में 20 प्रतिशत गेंहू पड़ी है। उन्होंने पूछा कि आप पार्टी के नेता की मजबूरी यह बन गई है कि वह उनका फोन तक नहीं उठाया जा रहा। काफी हंगामा होने के बाद करमजीत अनमोल ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह बैठकर उनके मसले को हल कर दिया जाएगा। जिसके बाद लोग शांत हुए। बता दें कि फरीदकोट सीट पर आप पार्टी के उम्मीदवार करमजीत अनमोल और भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस का लगातार कई दिनों से विरोध हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button