पश्चिम बंगाल, 26 अप्रैल (ब्यूरो) : देश में 18 वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। जो शाम 6 बजे तक खत्म होगी। जानकारी मतुाबिक 9 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 17% और सबसे कम महाराष्ट्र में 7.45% वोटिंग हुई है। बता दें कि 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में कुल 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी।
राजस्थान में 13 सीटों पर वोटिंग
राजस्थान में 13 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट शामिल हैं। सुबह नौ बजे तक इन जिलों में 11.77 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान कोटा में 13.32 फीसदी हुआ है।
वेस्ट यूपी में 8 सीटों पर वोटिंग
वेस्ट यूपी की 8 सीटों मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ़ और मथुरा पर वोटिंग चल रही है।
मध्यप्रदेश 6 सीटों पर वोटिंग
मध्यप्रदेश की 6 सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हो रही है।
बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग
बिहार की 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 5 सीटों में 9.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में 13.75 फीसदी वोट पड़े हैं।
छत्तीसगढ़ में सीटों पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।
पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद और TMC समर्थकों के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से भाजपा सांसद और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है। हालांकि सुरक्षाबलों की मौजदूगी की वजह से मामला बहस से आगे नहीं गया।
वोटिंग के दौरान मारपीट के लगाए आरोप
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेंट्रल फोर्सेस पर मारपीट के आरोप लगाए।
मेरठ से अरुण गोविल
मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार और लोकप्रिय ‘रामायण’ अभिनेता अरुण गोविल को उम्मीद है कि पार्टी चुनाव में 400 सीटें पार कर जाएगी। भाजपा ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को हटा दिया है और रामायण अभिनेता अरुण गोविल को समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा और बसपा के देवरात कुमार के खिलाफ खड़ा किया है।
केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग
दूसरे चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन्हीं में से एक सीट है वायनाड। यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 4,31,770 मतों से चुनाव जीता था।
5 केंद्रीय मंत्री और 3 फिल्मी सितारे मैदान में
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व CM और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हो रही है। आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों में आज दोबारा वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर दो फेज में चुनाव की घोषणा की थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है। झारखंड की धनबाद लोकसभा सीट से सुनैना किन्नर चुनाव लड़ रही हैं।
सात चरणों में हो रहा चुनाव
- पहला चरण- 19 अप्रैल( हो गया)
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल
- तीसरा चरण- 7 मई
- चौथा चरण- 13 मई
- पाचवां चरण – 20 मई
- छठा चरण- 25 मई
- सातवां चरण – 1 जून
- नतीजे- 4 जून