बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता बब्बू सिडाना ने कसे तंज
जालंधर, 20 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों में फेर बदल देखने को मिल रहा हैं। ऐसा ही एक मामला आज कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए तेजिंदर बिट्टू का है। बिट्टू के भाजपा ज्वाइन करने पर आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता बब्बू सिडाना ने उन पर तीखे प्रहार किये और कहा कि अपने राजनीतिक कैरियर में उन्होंने आज तक अरोड़ा सिख समुदाय के लिए एक भी काम नहीं किया अगर कुछ किया है तो वह खुलकर बताए।
बब्बू सिडाना ने अरोड़ा सिख समुदाय से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों का बायकाट करें और अगर पंजाब में भाजपा ऐसे व्यक्तियों को टिकट देती है तो उनका डटकर विरोध करें। अंत में बब्बू सिडाना ने कहा भाजपा का काम जात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटना है। जबकि आम आदमी पार्टी सभी धर्म और जाति वर्ग को साथ लेकर चलती है। इतना ही नहीं फेसबुक प्लेटफार्म पर भी तेजिंदर बिट्टू का जमकर विरोध हो रहा है व विभिन्न प्रकार की पोस्ट लोगों द्वारा डाली जा रही है।