कोविड -19ताज़ा खबरपंजाब

प्राइमरी हेल्थ सेंटर रायपुर रसूलपुर में कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण की हुई शुरूआत

पहले दिन 10 लाभार्थियों ने लिया मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण का लाभ

जालंधर (अमनदीप सिंह) : माननीय सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह और SMO आदमपुर डॉ. रीमा गोगिया जम्मू के मार्गदर्शन में PHC रायपुर रसूलपुर में आज 19 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। पहले दिन 10 लोगों को टीका लगाया गया है। आज प्राइमरी हेल्थ सेन्टर में डॉ. संदीप सिंह रंधावा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. अमित सिद्धू (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी), हरबंस कौर (सरपंच), रेशम सिंह (GOG), दलबीरो (ANM), निधि (ANM), शरणजीत सिंह (मेल वर्कर), नताशा (CHO), सुखजीत कौर (स्टाफ नर्स), वेल्थ (स्टाफ नर्स) इस अवसर पर मौजूद थे। 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों और सह-रुग्णता के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। सभी से अनुरोध है कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर रायपुर रसूलपुर में कोविड-19 का टीकाकरण करवाये। यह टिका मुफ्त लगाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button