ताज़ा खबरपंजाबराष्ट्रीय

फिर विवादों में घिरे महाराज धीरेंद्र शास्त्री, माफी मांगने के बावजूद मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश, थाने पहुंचा मामला

लखनऊ, 06 अप्रैल (ब्यूरो): अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है। इसके बाद भी मुस्लिम समुदाय उनके खिलाफ काफी गुस्से में है। लखनऊ के कई मौलानाओं ने शुक्रवार को चौक कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने थाने पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर साफ किया कि वह हर धर्म का सम्मान करते हैं। उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। कुछ लोगों ने साजिश के तहत बजरंग बली को मौला अली से जोड़कर दुष्प्रचार किया। अगर उनकी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।’ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। डीसीपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। शिकायत की जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह लोगों के दिमाग को पढ़ने का दावा करता है। उनके दरबार में लाखों लोग आते हैं। वह लोगों को बिना बताए उनकी समस्याएं बताकर हैरान कर देते हैं। उनके भक्तों का उन पर अटूट विश्वास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button