जालंधर (कबीर सौंधी) : पंजाब की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के आज 4 साल पूरे होने पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार एक निकम्मी सरकार साबित हुई है, जिसने पंजाब की जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया। पंजाब के विकास को 10 साल पीछे धकेल दिया। पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों के साथ वादाखिलाफी की है। कांग्रेस सरकार 2017 में जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई है लेकिन सरकार ने जो जनता से वादे किए थे उसमें कोई भी वादा पूरा नहीं किया, जैसे 4 हफ्तों में नशा बंद करना,बुढ़ापा पेंशन 2500 रुपये करना, चाय पत्ती, घी,चीनी देना, नौजवानों को स्मार्टफोन देना, घर घर नौकरी देना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इंडस्ट्री और जनता को 5 ₹ यूनिट बिजली उपलब्ध नहीं करवा पाई जिसके चलते इंडस्ट्री की ग्रोथ नहीं हो पा रही। सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है ऐसे छोटे-छोटे मसले तक हल नहीं हो रहे ।बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज हो रहा है। बैंको में लूट हो रही है,लुटेरे दिनदहाड़े महिलाओं से लूट कर रहे हैं, जिससे महिलाओं का शहरों में अकेले जाना मुश्किल हो गया है। लुटेरे बेखौफ घूम रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे पंजाब में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। बीते समय में लूट , चोरी, छीनाझपटी की कई वारदातें सामने आई है । पंजाब का माहौल दिन भर दिन बिगड़ता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं । लोग इस समय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और लोगों का प्रशासन से विश्वास उठ चुका है। दूसरी ओर कांग्रेसी नेता भू-माफिया, दड़ा- सट्टा ,लाटरी, शराब माफिया के साथ मिलकर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं , जिन लोगों ने बुराई को खत्म करना था वही बुराई फैला रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close