ताज़ा खबरपंजाब

मकसूदां मंडी में हंगामा ; फड़ी वालों ने लगाया धरना, सब्जी और फल की सप्लाई बाधित

जालंधर, 18 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में जमकर हंगामा हुआ है। हंगामा इतना बढ़ा की मंडी के फड़ी वाले मेन रोड पर जाम लगा दिया, जिससे गाड़ियों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंडी गेट पर धरने के लिए मनाया, इसके बाद जाम खुल सका।

मकसूदा सब्जी मंडी में प्रदर्शन के बाद आज पूरे जिले में सब्जी की सप्लाई बंद हो गई। क्योंकि सभी फड़ी वालों ने आज सब्जी नहीं बेची और मेन गेट बंद कर दिया। बता दें कि मकसूदा सब्जी मंडी से मोगा, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला सहित विभिन्न राज्यों में सब्जियों की सप्लाई जाती है।

मंडी का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार मकसूदा सब्जी मंडी में फड़ियों को ठेके पर देने के मामले में फड़ी वालों में रोष है। इसके विरोध में मकसूदा सब्जी मंडी फड़ी एसोसिएशन ने मंडी का गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया। बोर्ड द्वारा मंडी में फड़ी लगने वाली जगह को ठेके पर दिया जाना था। इसे लेकर रोड मैप काफी समय पहले ही बन गया था।

जानकारी के अनुसार जब मकसूदा मंडी की जमीन को ठेके पर नहीं दिया गया था तो उक्त जगह पर एक फड़ी का किराया करीब 3 हजार रुपए था। मगर जब से ठेके पर जमीन जाने की बात सामने आई है तब उक्त जगह पर का किराया बढ़ाकर 8 हजार कर दिया गया है। फड़ी लगाने वालों का कहना है कि मंडी में काम आगे से काफी कम हो गया है। तीन हजार निकालना ही बड़ी बात है, फिर 8 हजार किराया कहां से दिया जाएगा। किराया न देने पर उन्हें धमकाया जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button