पंजाब, 07 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब में बिजली विभाग में नौकरी करने वाले चाहवान उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आमने आ रही है। खबर है कि युवा लड़के-लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
जाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (ASSA) और मैकेनिक पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या 433 है, जिसमे असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) के लिए 408 पद है और मैकेनिक के लिए 25 पद है। असिस्टेंट सब-स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) की 12वीं पास, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आईटीआई की होनी चाहिए।
टेस्ट मैकेनिक के10वीं पास या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 37 साल से ज्यादा न हो। वहीं इसकी चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। चयन होने पर आपको 19,900 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।