लुधियाना, 05 मार्च (ब्यूरो) : लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। उनके साथ पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा, जिला कांग्रेस प्रधान संजय तलवाड़ को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इन नेताओं ने कुछ दिन पहले नगर निगम के ऑफिस को ताला लगाया था। इस पर उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। इसके बाद नेताओं ने इस केस में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।
मंगलवार को सांसद बिट्टू, श्याम सुंदर, संजय तलवाड़ और भारत भूषण आशू समेत भारी संख्या में समर्थक डीसी ऑफिस के बाहर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। जिसमें पुलिसकर्मियों की पगड़ियां तक उतर गईं।
इसके बाद पुलिस ने सांसद बिट्टू, आशू, श्याम सुंदर और तलवाड़ को हिरासत में ले लिया। उन्हें ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास तानिश गोयल की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है, जबकि उनकी जमानत पर कल यानी 6 मार्च को फैसला होगा।