ताज़ा खबरपंजाब

कांग्रेसी नेताओं को लोगों की जिंदगी की कोई परवाह नहीं, लोग जी रहे हैं नरकीय ज़िन्दगी : मोहिन्दर भगत

जालंधर (रोहित आरोडा़): जालंधर वेस्ट के कई इलाकों जैसे न्यू दशमेश नगर, चौहान कालोनी, न्यू करतार नगर, तिलक नगर, न्यू देओल नगर, देओल नगर,राजू कॉलोनी,कटरा मोहल्ला, बैंक कालोनी, राज नगर व बस्ती बावा खेल,ओल्ड ग्रीन एवेन्यू, तारा सिंह एवेन्यू, कच्चा कोट व मेन रोड मिट्ठू बस्ती ,ईश्वर नगर व कोट सदीक ,लसूडी मोहल्ला,बस्ती दानिशमदा, संत नगर व गुरु नानक नगर में पिछले कई दिनों से सीवरेज जाम और दूषित पेयजल की सप्लाई से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई इलाकों में सीवरेज का गंदा पानी पीने वाले पानी में मिक्स होकर आ रहा है, गंदा पानी आने से बीमारियां फैल रही है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। सीवरेज का दूषित पानी गलियों में खड़ा रहता है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।एक ओर सीवरेज के दूषित पानी की समस्या से लोग बीमार पड़ रहे है और दूसरी तरफ कोरोना से हो रही मौतों से लोग डरे हुए है।
वहीं कांग्रेसी नेताओं और निगम प्रशासन का लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है। कांग्रेस सरकार लोगों को मूल सुविधाएं देने में भी नाकाम रही है, उनको लोगों की जिंदगी की कोई परवाह नहीं है। कांग्रसी नेता दडे-सट्टे , लॉटरी,शराब के कामों में व्यस्त है, उनका जनता की ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों को कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद भी कांग्रेसी नेताओं और निगम सुनवाई नहीं कर रहा है और लोगों को अपनी समस्याओं के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। अब पंजाब की जनता का मोह कांग्रेस सरकार से भंग हो चुका है,क्योंकि पिछले 4 साल से कांग्रेस सरकार लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाई । अब लोग 2022 आगामी चुनावों का इंतजार कर रहे हैं जिसमें कांग्रेस सरकार को सबक सिखाया जा सके। इस मौके भाजपा मंडल 11 के उपाध्यक्ष जनक राज उनके साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button