जालंधर, 22 फ़रवरी (कबीर सौंधी) : संतोखपुरा में स्थित BMS Fashion के मालिक की गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही है। आए दिन BMS Fashion का मालिक लोगों पर गोलियां चलाता है और बाद में राजीनामा कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा इस पर सख्ती से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसका कारण यह है कि अब एक बार फिर से BMS Fashion के मालिक का गोलियां चलाने का मामला सामने आया है।
हालांकि पिछली बार BMS Fashion के मालिक का असला पुलिस ने जमा कर लिया था। दुकान कर्मी अमित ने बताया कि 16 फरवरी को वह अपने BMS Fashion के आउटलेट के बाहर मौजूद था। जहां दुकान मालिक लक्ष्य के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी। जिसके बाद गुस्से में आए लक्ष्य वर्मा ने उस पर गोली चला दी। गनीमत यह रही वह इस घटना में बाल-बाल बच गया।
इस घटना की शिकायत अमित ने थाना 8 की पुलिस को दी। लेकिन इस बार BMS Fashion के मालिक ने किसी ओर के असले से दुकान के कर्मी पर गोलियां चलाई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर 37 के तहत आईपीसी धारा 307, 511 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अब देखना यह है कि पुलिस BMS Fashion के मालिक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालती है या इस बार फिर से वह फरार होकर राजीनामे का दवाब बनाने में कामयाब हो जाता है। लेकिन अगर वह फिर से फरार हो जाता है तो ऐसे में उसकी गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जाएंगी।
बता दें कि इससे पहले भी अगस्त 2023 में BMS Fashion के मालिक ने गोलियां चलाई थी। जिसके बाद पुलिस ने मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया था। उस दौरान पुलिस ने BMS Fashion मालिक लक्ष्य, प्रथम और रूबि सहित 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना 8 की पुलिस आईपीसी धारा 336, 506, 148, 149, आईपीसी 25/27, 54/59 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था।
उस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाते हुए बताया था कि BMS Fashion के मालिक लक्ष्य और उसके साथियों द्वारा एक दिन पहले देर रात उनके घर पर गोलियां चलाई थी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदार BMS Fashion के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा पुत्र सुभाष चंद्र निवासी किशनपुरा, रूबि कश्यप सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रशासन से मांग की थी।
उस दौरान भी पीड़ित परिवार ने पुलिस पर सख्त से कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद जब मामला उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होने तुरंत कार्रवाई करते हुए BMS Fashion के मालिक लक्ष्य वर्मा, प्रथम वर्मा और रूबि सहित 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि उस दौरान BMS Fashion के मालिक ने दूसरे पक्ष के साथ राजीनामा कर लिया था।