पटियाला, 18 फरवरी (ब्यूरो) : किसान आंदोलन के चलते पंजाब के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था इससे पहले पंजाब-हरियाणा से सटे 3 जिलों के कुछ इलाकों में ही इंटरनेट बंद किया गया था।
लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेशों में इसकी अवधि बढ़ाकर 24 फरवरी तक कर दी गई है। इतना ही नहीं पंजाब में पहले ये इंटरनेट सिर्फ तीन जिलों में बंद किया गया था। लेकिन, अब इसे नए आदेश से 7 जिलों में इंटरनेट बंद किया गया है। केंद्रीय सरकार के आदेश के अनुसार, पंजाब के 7 जिलों व कुछ इलाकों में 24 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
आदेश में पटियाला के शंभू, जुल्का, पासियां, पातडां, घन्नौर, देवीगढ़, मोहाली के लालड़ू, बठिंडा का संगत, मानसा का सरदूलगढ़, बोहा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर के खनौरी, मूनक, लहरा, सुनाम, छांजली और श्री मुक्तसर साहिब के किलियांवाली इलाकों में इंटरनेट सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बता दें कि इंटरनेट सेवाएं बंद करने का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई और व्यवसाय पर पड़ रहा है।
जिक्रयोग्य है कि गृह मंत्रालय ने इस आदेश से पहले पंजाब के पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी थीं। ये आदेश 16 फरवरी रात 12 बजकर 59 मिन्ट तक जारी किए गए थे। लेकिन, नए आदेश 17 फरवरी से 24 फरवरी तक जारी किए गए हैं।