अमेरिका के 3 स्पा सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग 12 लोगों की हुई मौत, यहां यात्रि वाहनों पर फायरिंग 58 लोगों की मौत
अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में तीन स्पा सेंटर में फायरिंग हुई है। इसमें चार महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अटलांटा पुलिस ने बताया कि उन्हें अटलांटा में पिडमॉन्ट रोड पर गोल्ड मसाज स्पा में एक डकैती की खबर मिली, जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो तीन लोग मृत पाए गए।
अटलांटा के पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट ने कहा कि पुलिस टीम जब गोल्ड मसाज स्पा में थी, तभी एक और कॉल आया और एरोम थैरेपी स्पा में फायरिंग की खबर मिली है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। इसके अलावा चेरोकी काउंटी मसाज पार्लर में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है।
बंदूकधारियों ने यात्रियों से भरे वाहनों पर की फायरिंग, 58 लोगों की मौत
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर के तील्लाबेरी क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने यात्रियों से भरे चार वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई। नाइजर की सरकार ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। यह हमला सोमवार को हुआ था।
नाइजर की सरकार ने वक्तव्य में कहा, ” हमलावरों ने लोगों पर उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जब वे बनीबंगोउ के साप्ताहिक बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हमले में 58 लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।