क्राइमचंडीगढ़ताज़ा खबर

Axis Bank के मैनेजर ने लोगों के खाते से उड़ाए 50 करोड रुपए, हुआ फरार

चंडीगढ़, 15 फरवरी (ब्यूरो) : मोहाली के अंतर्गत आते न्यू चंडीगढ़ स्थित गांव बांसेपुर में एक्सिस बैंक की ब्रांच से करोड़ों रुपए धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। जिसके तहत बैंक मैनेजर द्वारा लोगों के खातों से करोड़ों रुपए ट्रांसफर करवाकर फरार हो गया है।

 

लोगों की शिकायत मिलने के बाद आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बैंक मैनेजर की पहचान मैनेजर गौरव शर्मा निवासी गांव भोआ, पठानकोट के रूप में हुई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के पास गलते गांव बैसेपुरा गांव के लोगों ने करोड़ों रुपया एक्सिस बैंक की ब्रांच में जमा करवाया था। बैंक मैनेजर गौरव शर्मा इन लोगों के जाली हस्ताक्षर या कई बार हस्ताक्षर किए हुए चैक लेकर अपने पास रख लेता था। बुधवार को बैंसेपुरा के निवासी अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचे तो उनके खाते खाली थी तो कुछ का काफी पैसा उनकी जानकारी के बगैर निकाला जा चुका था।

 

मामले का खुलासा होने के बाद अभी तक पुलिस के पास 30 से 40 ग्रामीणों ने शिकायत दे दी है। लेकिन अभी भी कई ग्रामीण ऐसे हैं, जो इस मामले से अवगत नहीं हैं। इस कारण पुलिस ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके बैंक में जितने भी खाता धारक हैं। उन सभी के खातों की जांच कर कुल रकम का आकलन किया जाए।

 

वहीं जब पूरी ठगी सामने आई तो बैंसेपुरा के लोगों के करीबन 50 करोड़ रुपए निकाले जा चुके थे और बैंक मैनेजर गौरव शर्मा अब ये पैसा निकालकर फरार हो चुका है। पुलिस के पास मुल्लांपुर गरीबदास थाने में धोखाधड़ी के पीड़ित 24 लोगों की शिकायतें शाम तक पहुंच चुकी हैं।

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बैंक मैनेजर ने पिछले दो दिन पहले ही उसने न्यू चंडीगढ़ की एक सोसायटी में अपने एक फ्लैट को भी खाली कर दिया है। अब उसके फ्लैट पर ताला लगा हुआ है और आरोपी बैंक मैनेजर का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। इस संबंधी बैंक ग्राहक गुरदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके परिवार को पंजाब अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से जमीन अधिग्रहण का मुआवजा मिला था और उन्होंने गांव के ही एक्सिस बैंक के बचत खाते में पैसे जमा करवाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button