ताज़ा खबरधार्मिकपंजाब

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न

धर्म ही मनुष्य का मार्ग दर्शन करता है : नवजीत भारद्वाज

जालंधर, 03 फरवरी (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम मुख्य यजमान सुरेन्द्र सिंह बावा से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के हवन यज्ञ एवं जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई।

हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत धाम के सेवादार नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि पधारे हुए प्रभु भक्तों को सांसारिक जीवन में धर्म का महत्व का ब्याखान करते है धार्यते इति धर्म:। अर्थात् वह आचरण, जिसे अपनाना हितकर हो, वह धर्म है। नवजीत भारद्वाज जी कहते है कि कलयुग की दुनिया में सांसारिक आकर्षणों के प्रभाव में आकर मनुष्य भटक जाता है, ऐसे में धर्म ही मनुष्य का मार्ग दर्शन कर सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है, यदि धर्म में व्यक्ति की आस्था है, तो जीवन में आई सभी बाधाओं, समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

इसलिए हमें धर्म से जुड़े रहना अति आवश्यक है। जीवन को बेहतर बनाने के लिए धर्म एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है। धर्म के मार्ग पर चलकर आप ना केवल आध्यात्मिक बल्कि आत्मिक सुकून को भी आत्मसात कर पाने में सक्षम हो पाएंगे। धर्म वही जो जन्म से मिले या मन को अच्छा लगे और उसे मानने, पूजने से चित्त शांत हो, दूसरों के प्रति कटुता और कड़वाहट न हो। धर्म न होता तो मनुष्य इतना ज्ञान अर्जित कर लेने के बाद घमंड के कारण पागल हो गया होता। धार्मिक मान्यताएं मनुष्य और महान दैवी शक्ति के बीच विश्वास और आस्था के पुल का काम करती हैं।

इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, कौर, पूनम प्रभाकर,सरोज बाला,अवतार सैनी,एडवोकेट राज कुमार,जानू,राकेश प्रभाकर, रिंकू सैनी ,बलजिंदर सिंह, अजीत कुमार,केतन शर्मा,अमन सुक्खा,समीर कपूर, अमरजीत सिंह,चेतन, मुनीश, हरश, मोंटी,नवदीप, उदय,अजीत कुमार, मुनीश शर्मा, दिशांत शर्मा,अमरेंद्र कुमार शर्मा, शाम लाल, बावा जोशी ,मंदिप ,राजेश , रविन्द्र ,अशोक,अमित,विनोद खन्ना,अभिलक्षय चुघ,सुनील,राजीव, राजन शर्मा, प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह,दिनेश शर्मा, अजय,अजय मल्होत्रा, विक्की ,अजीत साहू,प्रवीण, दीपक ,अनीश शर्मा, दिशांत शर्मा,विजय,सौरभ,मान, बलदेव राज ,साहिल,सुनील जग्गी,अशोक शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर का भी आयोजन किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button