जालंधर (अमनदीप सिंह) : सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से एक बैठक का आयोजन 10 मरला ब्लॉक 718-A में सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महासचिव जसजीत सिंह की अध्यक्षता में उपप्रधान सुखविंदर सिंह जी के घर पर किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक राजेंद्र कुमार बेरी ने शिरकत की, इस मौके पर सभी कार्यकारिणी मेंबरों ने बेरी जी से अपने इलाके में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की और सबसे बड़ी समस्या जो की इनहासमैनट के रूप में सूर्य एनक्लेव निवासियों के सर पर लटक रही तलवार है, श्री बेरी जी ने एक बार फिर भरोसा दिलाया की इस समस्या का जल्द ही निवारण किया जाएगा,
और श्री बेरी जी ने कहां की वह जल्द ही वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लाकर सूर्य एनक्लेव निवासियों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे,सभी सदस्यों ने मिलकर कहां की जो माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जो अवार्ड लगाया है वह सूर्य एनक्लेव निवासियों पर नहीं, बल्कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पर लगाया है, हम माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कदर करते हैं, पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सूर्य एनक्लेव निवासियों को उस अवार्ड का हवाला देकर डरा धमका रहा है नोट्स के रूप में जो की सरासर गलत है, हम माननीय कोर्ट का सम्मान करते हैं और हमें हमारे विधायक पर भरोसा है कि वह हमारे सूर्य एनक्लेव निवासियों पर आ रही समस्या का निवारण अवश्य करेंगे।
इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद सूर्या एन्क्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी संरक्षक सरदार मनमोहन सिंह राजू जी ने भी विधायक बेरी जी को इस समस्या का निवारण करने के लिए रिक्वेस्ट की। इस मौके पर संरक्षक नरेश मित्तल,चेयरमैन राहुल टंडन, उप चेयरमैन रमन मित्तल,मुख्य सलाहकार परसोत्तम लाल कोहली, ए के मेहता, उपाध्यक्ष अमरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा, सरदार तरजीत सिंह, सलाहकार प्रोफेसर डॉ एस के तूली,प्रोफेसर ए के त्रिवेदी, प्रोफेसर जी एस कॉल, प्रोफेसर दिलबाग सिंह, नरेश अरोड़ा,रोहित शर्मा, जगदीश राम,मोहित साहनी, सुमिनदर सिंह, हरसिमरत सिंह, जी एस मान, रिटायर्ड कैप्टन सरदारी लाल, रिटायर्ड कैप्टन बलबीर सिंह सैनी, हरविंदर सिंह, ओंकार सिंह धामी, धीरज जैन, सियाल जी, जे बी सिंह आदि।