अमृतसर, 22 जनवरी (साहिल गुप्ता) : अमृतसर में थाना छहरटा के अधीन आते करतार नगर में उस वक्त दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई, जब यहां घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पति की पहचान मनीष और मृतका पत्नी की पहचान आरती के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक के भाई सौरभ निवासी खांडवाला ने बताया कि उसके भाई और भाभी की दूसरी शादी थी और दोनों ही करतार नगर में रहते थे। दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था।
वहीं, मृतका की बहन ने बताया कि वह बीती शाम से रात तक अपनी बहन को फोन करती रही, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया जब सुबह वह उनके घर गई तो अंदर से किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। तब उसने आस-पास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने के बाद पड़ोस के लोग छत के रास्ते से अंदर गए तो देखा कि अंदर दोनों के शव पड़े हुए थे।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे SHO निशान सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फंदे की रस्सी टूटी हुई थी और दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे। उनके शरीर पर चोट के निशान भी मिले और मौके से 2 स्यूसाइड नोट बरामद हुए हैं। एक स्यूसाइड नोट कमरे की अलमारी पर लिखा हुआ था और दूसरा एक के हाथ पर लिखा हुआ था। स्यूसाइड नोट में महिला की बहन और मां पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने स्यूसाइड नोट के आधार पर मां-बेटी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
SHO ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या किया है। मौके पर एक टूटी हुई रस्सी लटकी मिली और गिरने से उनके शरीर पर चोटें भी थीं। ये चोट गिरने से लगी है या मारपीट के निशान है, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।