
जालंधर (न्यूज़ 24 पंजाब) : सोमवार के दिन जालंधर से 307 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है और 1 व्यक्ति की मौत हुई है I जिस में कुछ दूसरे जिलों के भी है तथा जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगियों में से कुछ महेंदरू मोहल्ला, एक्ता विहार, राजा गार्डन, खिंगरा गेट, अर्बन एस्टेट, बस्ती नौ, किशनपुरा, मिट्ठापुर, सूर्य एन्क्लेव, चंदन नगर, छोटी बारादरी, माडल टाऊन, शिव नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, लाजपत नगर अन्य क्षेत्रों के रहने वाले है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं I