लुधियाना, 11 जनवरी (ब्यूरो) : जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है। कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है।
विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लेते है। ताजा मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आ रहे है यहां फ्रॉड ट्रेवल एजेंट ने विदेश भेजने का नाम पर 2 अलग अलग युवकों से 22 लाख रुपए की ठगी कर ली है।
कनाडा भेजने के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी
पहले शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने बताया कि उसने अपने बेटे को कनाडा भेजना थे जिसके लिए वह उक्त आरोपियों से मिला और उन्होंने बेटे को विदेश भेजने के लिए 17 लाख रुपए की मांग की जिसके बाद उन्होंने आरोपियों को 17 लाख रुपए दे दिए लेकिन पैसे लेने के बाद उन्होंने न तो पीड़ित को विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस किए।
यूक्रेन भेजने के नाम पर 5 लाख 57 हजार रुपए लिए
वहीं दूसरे पीड़ित गुरजंट सिंह ने बताया कि उसने भी उक्त आरोपियों को यूक्रेन भेजने के लिए 5 लाख 57 हजार रुपए लिए थे लेकिन आरोपियों ने पैसे लेने के बाद ना तो पीड़ित को यूक्रेन भेजा और ना ही उसके पैसे वापिस किए। जिसके बाद दोनों पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विदेश भेजने के नाम पर धोखधड़ी करने के आरोप में महिला सहित 7 को नामजद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांव बीला के रहने वाले जगजीत सिंह के बयान पर श्रवणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, इकबाल सिंह को नामजद किया है।