चंडीगढ़, 09 जनवरी (ब्यूरो) : गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में केंद्रीय सरकार की ओर से पंजाब की झांकी को हटाने के कारण जहां पंजाब के लोगों में भारी रोष है, वहीं पंजाब सरकार ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए नया दांव चला है।
CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की झांकियां इसी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक पंजाब के 117 हल्कों के हर गली-मोहल्ले में जाएंगी, जिसे हर एक गांव में 10 से करीब 15 मिनट के लिए रोका भी जाएगा। ताकि लोगों को पंजाब के अमीर विरासत से रूबरू करवाया जा सकें।
इस मौके CM मान ने कहा कि- देश की आजादी में 90 प्रतिशत योगदान पंजाबियों का रहा है। ये कैसे हमारे बिना शहीदी दिवस मना सकते हैं। बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से परेड में 3 झांकियां बनाई गई थी, पहली झांकी में भगत सिंह, सुखदेव गुरु, लाला लाजपत राय व शहीदों को दिखाया था। दूसरी झांकी माई भागो, पहली सिख वॉरियर लेडी के बारे में थी। उनके नाम से मोहाली में चल रहे महिला फौज ट्रेनिंग सेंटर को चलता दिखाया था। पंजाब का कल्चर दिखाया, इसे रिजेक्ट कर दिया। लेकिन हम रुकेंगे नहीं।
पंजाब द्वारा बनाई गई तीन झांकियों में पंजाब के शहीदों व उनकी कुर्बानियों की गाथा दिखाई गई है। जिसमें नारी शक्ति माई भागो की झांकी व Punjab के अमीर सभ्याचार से जुड़ी झांकी शामिल थी। लेकिन इन्हें केंद्र सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया था, साथ ही रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत पर्व में भेजने की बात कहीं थी लेकिन उस समय सीएम मान ने रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी को भेजने के लिए साफ इंकार कर दिया था।
अब पंजाब सरकार का प्लान है कि वह खुद पंजाब-दिल्ली में पंजाब की झांकियां निकालेंगे, ऐसे में एक झांकी दिल्ली स्थित पंजाब भवन में भी रखी जाएगी। वहीं दिल्ली के विधायकों को इसे पंजाबी इलाकों में ले जाने की छूट रहेगी।
CM मान ने कहा कि वे तो पंजाब के अन्य दो प्राइवेट प्लांट भी खरीदने के लिए तैयार बैठे हैं। जिस थर्मल प्लांट से उन्हें 7.05 रुपए में बिजली मिल रही थी, 1 जनवरी से उसी प्लांट से 4.5 रुपए में बिजली बन रही है।