जालंधर, 07 जनवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर पुलिस ने भाजपा के एक नेता को राउंड अप किया । मिली जानकारी अनुसार भाजपा नेता पर थाना-2 के बाहर किसी के पक्ष में धरना लगाने और पुलिस के काम काज में विघ्न डालने का आरोप था जिसके बाद मौक़े पर पुलिस ने किशन लाल शर्मा को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी अनुसार थाने में पुलिस के साथ उलझने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता पर मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता किशन लाल शर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ थाना डवीजन नंबर 2 की पुलिस ने एफ.आई.आर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच कमिमश्ररेट जालंधर के संतरी तरूणजीत सिंह से गलत व्यवहार करने के मामले में उनके बयानों के आधार पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा समेत 3 लोगों के खिलाफ थाना डवीजन नंबर – 2 की पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 186, 506 व 353 के तहत एफ. आई. आर. नंबर-4 के तहत मामला दर्ज किया है।
Related Articles
Check Also
Close