नई दिल्ली (ब्यूरो) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य भूपिन्दर सिंह सभरवाल आज जागो पार्टी में शामिल हुए। जागो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सभरवाल सहित कई गणमान्य सज्जनों का जागो में स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 42 दिलशाद गार्डन से सुखदेव सिंह रामनगर, सरना दल की यूथ विंग के पूर्व महासचिव गुरशेर सिंह सेठी, सामाजिक कार्यकर्ता अमनप्रीत कौर एवं एडवोकेट सरबजीत सिंह नरुला शामिल हुए। जीके ने दिल्ली कमेटी अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा लाकडाउन के दौरान जरूरतमंद सिखों को राशन देने की बजाए दान में आये आटे को खुले बाजार में बेचने के मामले में आज दिल्ली की राऊज एवेन्यु कोर्ट द्वारा दिल्ली पुलिस के खिलाफ दिखाई गई सख्ती का हवाला दिया।
जीके ने कहा कि जागो पार्टी के दिल्ली स्टेट अध्यक्ष और दिल्ली कमेटी के सदस्य चमन सिंह ने कमेटी द्वारा संगतों की ओर से दान किये गये आटे के मामले में थाना संसद मार्ग में शिकायत की थी। परन्तु बिना जांच किये दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एन.सी.आर. काट दी थी। जबकि गंभीर धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज होनी चाहिये थी। इसलिए आज माननीय जज रविन्दर कुमार पांडे ने थाना संसद मार्ग के एस.एच.ओ. को 24 मार्च तक इस संबंधी एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करवाने का आदेश दिया है। जीके ने कहा कि नई पार्टी होने के बावजूद जिस तरीके से संगतों का सैलाब पार्टी में शामिल हो रहा है।
उसे देखकर लगता है कि आने वाले परिणाम शानदार होंगे। जीके ने कहा कि 2017 के चुनाव में अकाली दल भी नहीं रहा था। दिल्ली की संगत ने हमारे किये कामों पर अकाली दल के नेताओं की तस्वीरों के बिना मोहर लगाई थी, आने वाला समय भी झूठे अकालीयों के प्रपंच से दिल्ली को मुक्त करवाना का होगा।