
जालंधर, 28 दिसंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर देहात के अंतर्गत आते थाना मकसूदां के गांव संगल सोहल में गोली चलने का मामला सामने आया है। जिसमें बस्ती शेख के रहने वाले गुरजीत सिंह के गोली छूकर निकल गई है। जिसको इलाज के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। थाना मकसूदां और देहात की सीआईए स्टाफ की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भाई ने बताया कि 6 महीने पहले ही दुबई से वासिप आया था वहाँ पर पेकिंग का काम करता है।