जालंधर (कबीर सौंधी) : पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब सरकार भगत चूनी लाल को अंकुर हस्पताल की डॉक्टर रैना ने कोविड वैक्सीन लगाई। भगत चूनी लाल ने पहले अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई और उसके बाद टीका लगवाया । भगत चूनी लाल ने टीका लगवाने के बाद कहा कि यह टीका वायरस के बुरे प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करता है और हर लाभपातरी के लिए टीका लगवाना समय की ज़रूरत है। उन्होनें कहा कि टीका लगवाने के बाद बिल्कुल सेहतमंद हैं और लोगों को टीकाकरण के बारे में चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह सिर्फ़ सक्रंमण विरुद्ध उनकी प्रतिरोधी शक्ति को बढाता है। कोविड वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है, इसलिए लोग कोविड की महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उन्होंने पहली डोज ली है।
Related Articles
Check Also
Close