अमृतसर, 27 दिसंबर (साहिल गुप्ता) : अमृतसर के अंतर्गत आते मजीठा रोड पर स्थित एक होटल में उस वक्त दहशत फैल गई, जब पैसों के लेन-देन के चलते हुए विवाद में होटल के मैनेजर को गोली मार दी। जिसे कर्मचारियों द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं फायरिंग की सूचना पुलिस को दे दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में लगे CCTV की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घायल मैनेजर की पहचान मनरूप सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मजीठा रोड, अमृतसर पर स्थित एक निजी होटल में फरीदकोट निवासी गगनदीप और उत्तराखंड के रोहित सिंह 2 दिन के लिए होटल में ठहरे हुए थे, जो मोहाली में इमीग्रेशन का काम करते है। दोनों ने दुबई में रहते जतिंदर सिंह के साथ मिलकर उतराखंड के ही एक युवक को ओस्ट्रेलिया भेजने के लिए 25 लाख में बात की थी।
ओस्ट्रेलिया भेजने वाले युवाओं को दिल्ली भेजा जा चुका था। उसके बाद जतिंदर सिंह की ओर से टिकट करवाने और वीजा देने से पहले रुपयों की मांग की गई थी। वही रुपए देने के लिए रणदीप कुमार और रोहित सिंह ने 16 से 17 लाख रुपए निकाले। जिसे लेने के लिए होटल में जतिंदर सिंह की ओर से अपने भाई रविंद्र सिंह उर्फ रिक्की को भेजा।
जहां पर रविंद्र सिंह अपने साथ अन्य तीन लोगों को लेकर आया, पहले होटल के कमरे में उन्होंने रुपए गिने। फिर रणदीप और रोहित को बाहर से दरवाजा बंद करके पैसे लेकर भागने लगे। उन्होंने रूम से ही शोर मचाया जिसे सुनकर होटल के , मैनेजर मनरूप सिंह और अन्य तीन लोगों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की। जिस दौरान ही आरोपियों ने गोली चला दी और वो गोली मनरूप सिंह के हाथ पर लग गई और आरोपी मौके से फरार हो गए।
होटल में हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे SSP नॉर्थ वरिंदर सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह सहित तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्दी ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस CCTV भी खंगाल रही है ताकि मामले की तफ्तीश में मदद मिल सके।