अमृतसर, 26 दिसंबर (साहिल गुप्ता) : पंजाब में नशे की लत लगातार बढ़ती जा रही है और जहां पुलिस द्वारा नशे को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। वहीं पिछले दिनों अमृतसर पुलिस ने करीब 15 लाख नशीली गोलियां और कैप्सूल भी जब्त किए थे। इसके बाद अब STF जालंधर की टीम को अमृतसर में एक बड़ी सफलता मिली। जब एसटीएफ जालंधर ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 लोगों को एक किलो 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसटीएफ जालंधर के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर में 3 युवकों द्वारा नशीली दवाइयों की सप्लाई की जा रही है।
जिसके चलते उन्होंने देर रात अमृतसर में नाकाबंदी कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियोंं की पहचान अमृतपाल सिंह, गगनप्रीत सिंह और रणजीत सिंह नशे की खेप सप्लाई करने आए तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि इन तीनों लोगों के पाकिस्तान की एजेंसियों से संबंध हो सकते है। वहीं रिमांड पूछताछ के दौरान इनसे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।