कोहरे के कारण 7 गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर
अमृतसर, 25 दिसंबर (साहिल गुप्ता) : उत्तर भारत में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है। इस दौरान मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा माने जाने वाले अमृतसर में भी ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है। इस घने कोहरे के कारण आज सुबह ब्यास पुल पर 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसके बाद गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक बड़ा ट्रक भी पुल से नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हो गए।
मौके पर गाड़ियों के मालिकों ने कहा कि कोहरे के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। लेकिन राहत की खबर यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्यास पुल पर पहले भी एक हादसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने कहा कि हादसे के दौरान एक व्यक्ति पेड़ की टहनी लेकर सड़क पर खड़ा था, लेकिन घने कोहरे के कारण व्यक्ति का पता नहीं चला। इस दौरान व्यक्ति को बचाने के लिए जब गाड़ी चालक ने ब्रेक मारी तो तभी पीछे से आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं।