
जालंधर, 25 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर में घने कोहरे के कारण जहां लोगों का ठंड से बुरा हाल हो रहा है। वहीं घने कोहरे में इंसानियत शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। दरअसल, फिल्लौर में परिवारिक कलेश के चलते पति ने पत्नी और 4 दिन के बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया। इस कड़ी ठंड के कारण 4 दिन के बच्चे की मौत हो गई, जबकि पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।