जालंधर, 23 दिसंबर (कबीर सौंधी) : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा जालंधर में ट्रफिक, लॉ एडं आर्डर में सुधार के लिए किए जा रहे सख्त फैसलों को भारी लोगो का समर्थन मिल रहा है। जिस के चलते हुए आईपीएस स्वप्न शर्मा को इंडस्ट्रीलिस्ट और शहर के रहीस लोगो के द्वारा पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके उनके सफल प्रयासों की सराहना की गई।इस दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ये फैसले आम पब्लिक के हित के लिए ही लिए जा रहे हैं। इस सख्ती से आम पब्लिक को ही सुविधाएं मिलेंगी उन्होने कहा कि इस अभियान में हर व्यक्ति अपना योगदान दे।
सीपी शर्मा ने कहा कि अवैध कब्जे, बाधित यातायात हर व्यक्ति के लिए समस्या है, हर व्यक्ति, दुकानदार ये सहयोग करे कि अपनी दुकान के बाहर सड़कों पर अपने गलत जगह में वाहन न लगाए। ताकि यातायात सुचारू चलता रहे।बैठक में उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया कि सड़कों से अवैध कब्जे, या फड़ियां हटाना सराहनीय कदम है। लेकिन प्रशासन इन लोगों के लिए कोई जगह या ज़ोन डिसाईड करे ताकि इन गरीब लोगों का कारोबार भी चलता रहे लोगों ने पुलिस कमिश्नर से छीनाझपटी, गुंडागर्दी रोकने की भी अपील की।