पठानकोट, 22 दिसंबर (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश से अवैध रूप से पंजाब में दाखिल होने वाली रेत बजरी की गाड़ियों के खिलाफ माइनिंग विभाग और पुलिस टीम के द्वारा सख्ती से कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम ने रेत बजरी से भरी 14 गाड़ियां जब्त की। बताया जा रहा है कि 14 गाड़ी चालकों के पास मौके पर रेत बजरी से संबंधित पूरे कागजात नहीं थे। माइनिंग विभाग द्वारा उन गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि रेत बजरी से संबंधित कागजात ना होने पर प्रत्येक गाड़ी को 2 लाख रुपये जुर्माना किया जाएगा। ऐसे में कुल 14 गाड़ियों से 28 लाख रुपए राजस्व वसूला जाएगा।
इस मामले की जानकारी देते हुए माइनिंग विभाग व पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों से जो भी बिना कागजात के रेत बजरी की गाड़ियां दाखिल हो रही हैं उन सब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते हिमाचल से पंजाब में दाखिल हो रही गाड़ियों को रोकर जब उनसे गाड़ियों में भरे हुए कच्चे माल के बारे में पूछा गया तो वह कोई सही जवाब ना दे सके। इस दौरान 2 ट्रक ड्राइवरों ने गाड़ियां भागने की भी कोशिश की।
लेकिन माइनिंग विभाग को पुलिस की टीम ने उनको भी काबू कर लिया। फिलहाल माइनिंग विभाग और पुलिस की टीम ने 14 गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी में जो कच्चा मटेरियल भरा हुआ है उसको लेकर उनके द्वारा चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस की ओर से बजरी मालिकों को यह भी हिदायत की जा रही है कि वह नाजायज तरीके से हिमाचल से पंजाब में कच्चे माल की तस्करी इस तरह ना करें। उन्होंने कहा कि नहीं तो आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।