संगरूर, 02 दिसंबर (ब्यूरो) : सरकारी मेरिटोरियस स्कूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां खाना खाने के बाद कई बच्चे बीमार हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का बयान सामने आया है। फूड पॉइजन की शिकायत के चलते बच्चे बीमार हो गए थे। 20 बच्चों में से 16 को अस्पताल से छुट्टी हो गई है। जबकि 4 बच्चों का ईलाज चल रहा है, जल्द ही उनकी भी अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
वहीं इस मामले में स्कूल के खाने के ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। वहीं खाने के सैंपल ले लिए गए है। इस मामले में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य मेरिटोरियस स्कूल में खाने के सैंपल लेने के लिए टीमें भेज दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बच्चों का हाल जानने विधायक नरिंदर भराज पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि बीमार हुए बच्चों को सिविल अस्पताल संगरूर और अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन संगरूर डाॅ. अंजू सिंगला के मुताबिक ऐसा लगता है कि ये बच्चे खाने में कुछ गड़बड़ी की वजह से बीमार हुए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 65 बच्चे पीड़ित हैं, जिनमें से 39 सिविल अस्पताल में और कुछ पीजीआई में भर्ती है।