चंडीगढ़, 01 दिसंबर (ब्यूरो) : इस महंगाई के दौर में लोगों को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है। प्रति सिलेंडर 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
1 दिसंबर 2023 से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1,796.50 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पिछले महीने प्रति सिलेंडर 1,775.50 रुपये चुकाने होंगे। सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
आम एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को न तो कोई राहत मिली है और न ही गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव हुआ है। पिछले महीने की पहली तारीख को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था। एलपीजी की ये कीमतें 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़ाई गई हैं।
1 अक्टूबर को एल.पी.जी 1731.50 जबकि 1 नवंबर को इसका रेट 101.50 रुपये महंगा होकर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया। इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस की कीमत में कटौती की गई और यह 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये हो गया।