ताज़ा खबरपंजाब

आस्था का महापर्व है छठ पूजा : मोहिंदर भगत

जालंधर, 20 नवंबर (कबीर सौंधी) : आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने छठ पूजा पर अलग अलग जगह पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि छठ पूजाआस्था का महापर्व है। उन्होंने कहा कि सारे देश मे सुर्य भगवान और छठी मैया की पूजा अर्चना पूरी अस्था और श्रद्धा से की जा रही है। छठ पूजा चार दिवसीय उत्सव है। उन्होंने कहा की छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और इसका समापन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को होता है।

यह पूजा चार दिन तक चलती है। छठ का उपवास रखने वाले लगातार 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा भाव छठ पूजा को और भी अलौकिक बनता है। मोहिंदर भगत ने सभी को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। सभा के सदस्यों ने मोहिंदर भगत को सम्मानित किया इस अवसर पर सुनील शर्मा, नरिंदर सिंह और सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button