ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर : Dream Success Immigration के Travel Agent पर हुआ ठगी का मामला दर्ज

जालंधर, 19 नवंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब में लोगों को विदेश भेजने के नाम पर कुछ फर्जी ट्रैवेल एजेंटों द्वारा लगातार ठगा जा रहा है और लगातार ऐसे मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं महानगर में भी ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब एक महिला ने जालंधर के Dream success Immigration से आया है। जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी की गई है। शिकायत के बाद थाना नई बारादरी में एफआईआर दर्ज की गई है।

इस संबंधी जानकारी पुलिस को दी शिकायत में लूट का शिकार हुई अर्चना शर्मा ने बताया कि उसके साथ आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ड्रीम सक्सैस इमीग्रेशन कंस्लटैंट (Dream success Immigration) के एजैंट नवदीप कुमार ने 2.50 लाख रुपए की ठगी की है। शिकायत के बाद नवदीप कुमार के खिलाफ थाना नई बारादरी में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक गुरुनानक पुरा की रहने वाली अर्चना शर्मा पत्नी राजेश शर्मा ने एजैंट नवदीप कुमार उर्फ राजू पुत्र सुरिंद्र कुमार पर ठगी का आरोप लगाया है। अर्चना शर्मा ने बताया कि उसके बेटे को विदेश भेजने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी मारी है और पैसे वापिस मांगने पर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई है।

जानकारी के मुताबिक अर्चना शर्मा ने साल 2018 में अपने बेटे अनिकेत को विदेश आस्ट्रेलिया भेजना चाहती थी। जिसके चलते वह नवदीप कुमार उर्फ राजू जिसका दफ्तर ड्रीम सक्सैस इमीग्रेशन कंस्लटैंट चौथी मंजिल सिटी स्केयर, जालंधर से मिली।

महिला ने बताया कि एजेंट नवदीप कुमार ने उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 17 लाख रुपए का कुल खर्चा बताया और अर्चना शर्मा ने उसके झांसे में आकर उसे 2.50 लाख रुपए नकद उसके आफिस में ही दे दिए। कुछ दिन बीत जाने के बाद ठग एजैंट नवदीप कुमार ने अर्चना शर्मा को कहा कि विक्टोरिया यूनीवर्सिटी australia से मेल आई है और आपके बेटे को जल्द ही आस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। लेकिन आज तक उसके बेटे का किसी भी तरह का कोई भी वीजा नहीं आया है।

वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच पड़ताल में पाया गया कि नवदीप कुमार ने अर्चना शर्मा के बेटे को विदेश आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 2.50 हजार रुपए की ठगी मारी है और नवदीप कुमार के पास ट्रैवल एजैंटी संबंधी कोई भी राजिस्ट्र लाइसैंस नहीं है। जिसके आधार पर ड्रीम सक्सैस इमीग्रेशन कंस्लटैंट के ठग एजैंट नवदीप कुमार (राजू) के खिलाफ थाना नई बारादरी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button