ताज़ा खबरपंजाब

भाजपा ने मेहनती कर्मठ युवा नेता रॉबिन सांपला को दी अहम जिम्मेदारी,आगामी लोकसभा चुनाव में दिखेगा इसका असर

जालंधर, 16 नवंबर (कबीर सौंधी) : भाजपा के युवा दलित नेता रॉबिन सांपला को भाजपा अनुसूचित जाति ( एस.सी.) मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करके बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। रॉबिन सापला को 5-6 साल बाद यह जिम्मेदारी मिली है। पार्टी में कोई पद न होने के बावजूद रॉबिन संपला ने पार्टी के लिए पंजाब और गुजरात में प्रचार किया। रॉबिन सांपला ने श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी का गठन करके दलित समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

 रॉबिन सांपला ने श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के माध्यम से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का मुद्दा पंजाब सरकार के समक्ष उठाकर प्रदर्शन भी किए। उन्होंने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की भी लहर चलाई। गत वर्ष 15 अगस्त के मौके पर रॉबिन सांपला ने जालंधर से शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां (नवांशहर) तक 300 गाड़ियों का काफिला लेकर गए । इसके अलावा उन्होंने गुजरात में विधानसभा चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। जालंधर के लतीफपुरा के उजड़ गए लोगों का मुद्दा एससी कमिशन के पास लेकर गए। रॉबिन सांपला की इस नियुक्ति से जालंधर लोकसभा में समीकरण भी बदल सकते हैं।इससे पहले रॉबिन सापला के पास भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, गौ सेवा प्रकोष्ठ पंजाब के उपाध्यक्ष औऱ भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के भी सदस्य रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button