ताज़ा खबरपंजाब

भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव के उपलक्ष में डायनेमिक लीगल ग्रुप द्वारा विशाल लंगर का आयोजन

जालंधर 30 अक्तूबर (कबीर सौंधी): आज जिला बार एसोसिएशन में डायनेमिक लीगल ग्रुप द्वारा श्रीष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव के उपलक्ष में हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी विशाल लंगर का आयोजन किया गया। लंगर की शुरूआत प्रधान आदित्य जैन और सेक्रेट्री तेजजिंदर धालीवाल के द्वारा किया गया।

इस मौके पर ऐडवोकेट विशाल वड़ैच ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि संस्कृत के महान कवि थे। महर्षि वाल्मीकि ने पावन ग्रंथ रामायण की रचना करके हमें प्रेम, त्याग, तप व यश की भावनाओं को महत्व बताया है।

रामायण की रचना कर उन्होंने हर किसी को सच्चाई पर चलने की राह दिखाई। इस मौके पर वकील राजीव रत्न, वकील इंद्रजीत सिंह, एकांत नाहर, गौरव सौंधी, जोहित सभ्रवाल, अश्वनी कुमार, निखिल शर्मा, हनी बालू, विकास थापर, कुलदीप भट्टी, राजू अंबेडकर, मधु रचना इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button