ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

SYL मुद्दे को लेकर नवजोत सिद्धू का फूटा गुस्सा

जालंधर, 24 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : नवजोत सिंह सिद्धू ने दशहरे पर्व वाले दिन आकर आप सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस मौके पर एसवाईएल मुद्दे को लेकर नवजोत सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर गुस्सा फूटकर बाहर आया। उन्होंने सेंड माफिया को लेकर भी आप का घेराव किया। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के समय में रेता के भाव को लेकर विरोध होता रहा, जबकि आज तीन गुना भाव रेता का हो गया है। इस दौरान शराब को लेकर आप सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि लोगों को झूठ बोलकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। सिद्धू ने कहाकि हम दिल्ली वाले है, पहले महीने में समझौते रद्द किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली सस्ती की जाएगी। आप की सरकार ने पंजाब के किसानों के क्या किया है। 

सिद्धू ने कहा कि पंजाब की किरत कौन खा रहा है। पंजाब को कर्जे में कौन लेकर जा रहा है, इसका पता लगना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि अब चुनाव पास आ रहा है तो जल्द से जल्द गरीब लोगों के कार्ड बना दिए जा रहे है। क्या यह पंजाब का मुद्दा नहीं है। आयुषमान योजना को लेकर सिद्धू ने कहा कि वह फ्री योजना है, जिसके बारे में सेंट्रर की योजना के बारे में सही जानकारी ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 40 पैसे डाले एक रुपए सेंट्रल सरकार डालती है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के कई अन्य मुद्दों पर सरकार पर जमकर सवाल किए है।सिद्धू ने कहाकि पॉलिक्ट्स लीडरों का पुलिस और ड्रग तस्करों के नेक्सेस को तोड़ना चाहिए। बिना नाम लिए कहा मुद्दों पर आओ और बात करों। वहीं किसानों को लेकर कहा कि सरकार बताए कौन सी दाल नई उगाई गई है। किसानों को एमएसपी 40 के हिसाब से दी गई, जब चुनाव आ गए तो 150 रुपए कर दी गई। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि पंजाब 2 धड़ों में बांटा गया है। मेरे ऊपर कई इल्जाम लगाए जाते है।

उन्होंने कहा कि मुझे कुछ चाहिए ही नहीं है। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में गोरों को यहां नौकरी देने की बात की जाती है, यह हवा हवाई बातें है। कि हमारे स्कूल में टीचरों की कमी नहीं है, लेकिन उनकों सैलेरी समय से दी जाए। उनकी मांगों को पूरा किया जाए तो पंजाब की एजुकेशन को बेहतर बनाया जा सकता है आप की सरकार अकेले माफिया पर नकेल कस दों तो 30 से 40 हजार करोड़ रुपए सरकार के खातों में आ जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब के लाइसेंस किसके रिश्तेदारों को दिए गए वह बताया जाएं। कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सबसे खराब हो चुकी है। वहीं बहबल कलां को मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार का घेराव किया। सिद्धू ने कहा कि जब गुरु की बाणी की बात आई थी तो मैं सबसे पहले खड़ा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button