जालंधर, 20 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : महानगर के वीजा हाउस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक वीजा हाउस के मालिक पर दफ्तर में काम करने वाली लड़की ने गंभीर आरोप लगाए है। यह मामला वीजा हाउस के मोगा का है। जहां मालिक पर पुरानी वर्कर के साथ मारपीट के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि लड़की को मारपीट में छुड़वाने आए कर्मियों के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि अमन नामक लड़की वहां से काम छोड़कर कहीं और नौकरी करने के लिए गई।
जहां नए दफ्तर पर लड़की के साथ मारपीट के आरोप लगाए गए। कन्हैया सहगल और रशमी सचदेवा पर मारपीट के आरोप लगाए है। उक्त दफ्तर मालिक व लड़की और उसके परिवार द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। कन्हैया पर आरोप लगाए गए है कि पुरानी रंजिश के चलते मालिक द्वारा लड़की के नए दफ्तर में गुंडे ले जाकर मारपीट की गई।
बता दें कि कुछ दिनों पहले गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित वीजा हाउस पर जीएसटी विभाग की दबिश के दौरान भी उक्त मालिक चर्चा में आया था। वहीं अब मोगा में वीजा हाउस की ब्रांच में काम छोड़कर किसी ओर दफ्तर में काम करने वाली लड़की ने उक्त मालिक पर मारपीट के आरोप लगाए है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें लड़की से मारपीट की जा रही है। इस मामले में कन्हैया सहगल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।