चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के मर्डर केस के बाद उन्हें इंसाफ दिलवाने के लिए अब शिवसेना पंजाब ने संघर्ष शुरू कर दिया है। सिद्धू मूसे वाला को इंसाफ दिलवाने के लिए शिवसेना पंजाब द्वारा 1 नवंबर को इंसाफ मार्च निकाला जा रहा है। यह जानकारी शिवसेना पंजाब के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह लाडी द्वारा वीरवार को मोहाली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। उन्होंने बताया कि यह मार्च यहां से पहले श्री आनंदपुर साहब के लिए रवाना होगा। वहां पर गुरु चरणों में अरदास करने के बाद सीधा सिद्धू मूसे वाला के जिद्दी गांव पहुंचेगा और वहां पर उनके परिवार के साथ मुलाकात कर चंडीगढ़ डीजीपी कार्यालय आएंगे।
चंडीगढ़ स्तिथ डीजीपी कार्यालय में सिद्धू मूसे वाला के कातिलों को पकड़ने तथा उन्हें राजनीतिक तथा अन्य प्रकार की शरण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक मांग पत्र सोपा जाएगा। लाडी ने यह भी बताया कि जब तक सिद्धू मूसे वाला के असली कातिल सलाखों के पीछे नहीं पहुंचते और मूसे वाला के परिवार इंसाफ नहीं मिलता तब तक यह संघर्ष शिवसेना पंजाब की तरफ से लगातार जारी रहेगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवसेना पंजाब के सदस्यों ने कहा कि पिछले दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू जेल से वायरल हुआ था जिसमें कि उसे हीरो की तरह समाज के सामने पेश किया गया।
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जो गैंगस्टर पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं उन्हें हीरो बनाकर पेश किया जा रहा है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कुछ दिन पहले एक और वीडियो सामने आया जिसमें की सिद्धू मुझसे वाला के कत्ल को अंजाम देने वाले कातील श्री अयोध्या के आसपास रहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और पता लगाया जाना चाहिए कि इन कातिलों को किसने शरण दी है। उनके खिलाफ भी पुलिस को पुख्ता कार्रवाई कर उन्हें उनकी असली जगह सलाखों के पीछे पहुंचाया जाना चाहिए।