ताज़ा खबरपंजाब

ढिल्लों ब्रदर्स मामले में परिवार ने निकाला कैंडल मार्च

जालंधर, 19 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों की आत्महत्या के मामले में आज द्वारा जालंधर में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान उनके साथ अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया सहित अलग-अलग पार्टियों के नेता मौजूद रहे। बता दें कि 2 दिन पहले उच्च न्यायालय द्वार निलंबित एस.एच.ओ. नवदीप सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई, जबकि नामजद मुंशी बलविंदर कुमार की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली गई।

बता दें कि ढिल्लों ब्रदर्ज की आत्महत्या मामले में निलंबित एस.एच.ओ. नवदीप सिंह, नामित महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर कुमार ने सबसे पहले माननीय कपूरथला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दायर किया, जिस पर माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजायब सिंह ने उक्त तीनों के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की थी।

19 सितंबर को निलंबित एस.एच.ओ. नवदीप सिंह और नामांकित महिला कांस्टेबल जगजीत कौर द्वारा एडवोकेट भरत पुरी व बलविंदर कुमार द्वारा मनदीप सिंह सचदेवा और ढिल्लों ब्रदर्स द्वारा एडवोकेट सरबजीत सिंह और गुरजीत सिंह औजला द्वारा अपने-अपने पक्ष रखे, जिसके पश्चात अतिरिक्त सैशन जज अजायब सिंह ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात 21 सितंबर को अपना फैसला सुनाते हुए निलंबित एस.एच.ओ. नवदीप सिंह और नामित महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर कुमार की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी। 

 

इसके बाद नामजद महिला कांस्टेबल जगजीत कौर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी, जिस पर हाईकोर्ट ने 4 अक्तूबर को जगजीत कौर को जमानत दे दी। इसके बाद निलंबित एस.एच.ओ. नवदीप सिंह और मुंशी बलविंदर कुमार ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी, जिसकी तारीख 17 अक्तूबर थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button