ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर के Thind Eye Hospital के डाक्टरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन

जालंधर, 18 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : जालंधर के थिंड आई अस्पताल (Thind Eye Hospital) के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने अस्पताल के सामने जमकर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की आंख की रोशनी चली गई।

माडल टाउन में स्थित Thind Eye Hospital के बाहर देर शाम भारी हंगामा शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला मरीज कांती देवी की आंख की रोशनी चली गई। जिससे गुस्से में आए परिजनों ने अस्पताल को घेर लिया है तथा अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं।

कांता ने बताया कि उसकी आंखों में सफेद मोतियाबिंद था। इसके इलाज के लिए Thind Eye Hospital में जांच करवाया और आपरेशन करवाया गया। परिजनों का कहना है कि भारी भरकम धनराशि खर्च करने के बावजूद न तो उनके मरीज का सही तरह से इलाज हुआ है और न ही उनकी आंखों की रौशनी लौटी है, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही मोर्चा खोल दिया है।

उधर, सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया है। वहीं, इस खबर के संबंध में Thind Hospital के डाक्टरों पक्ष जानने की कोशिश की गई तो डाक्टरों ने कोई भी पक्ष नहीं रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button