जालंधर, 14 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : बूटा मंडी के मोहल्ला शरीफपुरा में एनआरआई महिला की कोठी कब्जाने और उससे मारपीट के मामले में आज सिविल अस्पताल महिला का हालचाल जानने के लिए पवन टीनू और चन्नी पहुंचे। जहां उन्होंने आप पार्टी के नेता आयुब खान पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप पार्टी की शह पर यह काम हो रहा है। पवन टीनू ने कहा कि यह सरेआम गुंडागर्दी है। एक महिला की कोठी पर आयुब खान द्वारा कब्जा करना और उससे मारपीट करना निंदनिय मामला है। वहीं चन्नी ने कहा कि इस मामले में वह पीड़ित महिला से मिलने आए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले वह आम आदमी की पार्टी बता रहे थे, लेकिन अब इस तरह एक एनआरआई महिला से आयुब खान द्वारा मारपीट करना और उसकी कोठी पर कब्जा कर निंदनीय है।
बता दें कि बूटा मंडी के मोहल्ला शरीफपुरा एनआरआई महिला ने आयुब खान पर मारपीट के आरोप लगाए थे। महिला ने बताया कि आयुब खान ने उससे 2 से 3 महीने के उसका मकान किराये पर लिया था। इस दौरान उन्होंने उनसे यह कहा था कि उसका घर बन रहा है, जल्द ही वह शिफ्ट हो जाएगा। उक्त महिला इटली में रहती है। इस दौरान महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी परमिशन के बिना उसके घर पर वह सामान लेकर आता रहा। महिला ने बताया कि इस बात का उसने विरोध किया। जिसके बाद महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज वह घर में बिना परमिशन के वाईफाई लगाने लगा। जिसके मकान मालिक ने विरोध किया तो महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बात से गुस्साए आयुब खान ने उस पर हमला कर दिया।