Uncategorized

पालघर लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर भारतीय नेता आशीष मिश्रा (बाबा जी) को नालासोपारा विधानसभा सह-प्रभारी बनाकर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनावी बिगुल बजाया

महाराष्ट्र, 13 अक्तूबर (ब्यूरो) : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर को कस लिया है, इसी क्रम में जातिगत समीकरण को साधते हुए 3 लाख की उत्तर भारतीय आबादी वाले लोकसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई युवक काँग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता आशीष मिश्रा (बाबा जी) को नालासोपारा विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी नियुक्त कर युवाओं के साथ साथ उत्तर भारतीय मतदाताओं को साधने की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

आशीष मिश्रा की पकड़ स्थानिक भूमिपुत्रों में अधिक मानी जाती है जिससे मतदाताओं को आसानी से काँग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जा सकता है.सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है की आशीष मिश्रा प्रदेश कमेटी के प्रशासकीय संगठन सचिव देवानंद पवार के विश्वासू हैं जिससे उन्हें बहुजन विकास आघाडी के गढ में यह चुनौतिपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है‌।

आशीष मिश्रा ने भी आलाकमान के उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए स्थानिक कार्यकर्ताओं से संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है साथ ही मिश्रा ने अपनी जमीन खोजती भाजपा को तगडा झटका दिया है जिससे वसई विरार शहर के कई भाजपा के जिला स्तरीय नेता कॉंग्रेस पार्टी में जुड़ने की राह पर हैं। सूत्रों के अनुसार इन सभी भाजपा नेताओं का जल्द ही आशीष मिश्रा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष नाना भाऊ पटोले के हांथों पार्टी में शामिल कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button