चंडीगढ़, 10 अक्तूबर (ब्यूरो) : भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा को आज सुनवाई के दौरान जलालाबाद कोर्ट में फिर झटका लगा। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुखपाल को फिर से 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में खैहरा को 12 अक्तूबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस खैहरा को नाभा से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पुलिस की ओर से पुनरीक्षण याचिका दायर की गई थी। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही एसआईटी को सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ सबूत मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसआईटी को ऐसे सबूत मिले हैं, जो सुखपाल सिंह खैहरा और ड्रग तस्कर गुरदेव सिंह के बीच संबंधों का पर्दाफाश करते हैं।
बताया जा रहा है कि खैहरा की मदद से गुरदेव ने फरीदकोट के आईजी और फिरोजपुर के डीआईजी को फोन किए थे। यही वजह है कि पुलिस खैहरा के तीनों फोन बरामद करना चाहती है और पिछली पेशी में पुलिस ने इसी आधार पर रिमांड भी हासिल किया था और अब एक बार फिर खैहरा को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
गौरतलब है ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के दौरान सुखपाल खैहरा को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। उसके बाद कोर्ट ने खैहरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक बार फिर आज सुनवाई में जलालाबाद कोर्ट ने खैहरा को 2 दिन के रिमांड भेज दिया है। आपको ये भी बता दें कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैहरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें अब सीधा हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन करने को कहा है। इससे पहले सुखपाल खैहरा ने खुद की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार दिया था।