जालंधर, 10 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : हर साल की तरह इस बार भी बलटन पार्क में पटाखों की दुकानों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, बलटन पार्क में पटाखों की दुकानों को लेकर डी सी की तरफ से फॉर्म भर कर 20 दुकानों के कूपन निकाले जाते हैं पर 20 दुकानों बने पर परमिशन दी जाती है ओर 20 की 120 दुकानें बन जाती है इस बार अभी डीसी द्वारा कोई लक्की ड्रॉ नहीं निकला गया है। लेकिन उसे पहले ही दुकानदारों द्वारा दुकाने बनाई जानी शुरू हो गई है। जिसका एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है।
वही इस मामले को लेकर जब दुकान ने बनाने वाले ठेकेदार से बात की गई तो उसका कहना था कि डीसी के द्वारा लक्की ड्रा निकाले जाने के बाद 10 दिन में दुकान में बनाने का आर्डर दिया जाता है, लेकिन उसे समय उनके पास दुकान बनाने के लिए इतना समय नहीं होता है।इस दौरान जब उनसे दुकान में बनाने के लिए कोई आर्डर की कॉपी मांगी गई तो वह कॉपी दिखने में सक्षम नहीं था। दूसरी और इस मामले को लेकर जब एसोसिएशन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह नगर निगम दफ्तर में अधिकारियों से मिलकर आए हैं। इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बात भी की है लेकिन उनका आरोप है कि इस बार दुकान में एक महीना पहले ही अवैध रूप से बननी शुरू हो गई है। एसोसिएशन का आरोप है कि ऐसे के चलते सरेआम प्रशासन की धज्जियां उड़ाई जा रही है