चंडीगढ़, 02 अक्तूबर (ब्यूरो) : भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा को एनडीपीएस एक्ट के मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में सुखपाल को भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू दिया है।
वहीं अब इस मामले को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का भी बड़ा बयान सामने आया है। राज्यपाल ने सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी गौरव यादव को मामले संबंधी जानकारी मांगी है। बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात की थी। जिसके बाद राज्यपाल ने डीजीपी से मामले की जानकारी मांगी है।